कटघोरा विधानसभा में 74.65 प्रतिशत मतदान के साथ कुल 1,61973 लोगों ने किया वोटिंग दीपका के प्रगतिनगर बूथ क्रमांक 122 में सबसे कम 26 % वोटिंग और बिंझरी में सबसे अधिक 90.32 प्रतिशत हुआ मतदान
कोरबा लोकसभा के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 74.65 % मतदान हुआ जिसकी अधिकृत पुष्टि कर दी गई है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 81554 है तो वही महिला मतदाता 80 418 है और थर्ड जेंडर मतदाता 11.1 प्रतिशत है ।
वही प्रगति नगर दीपका में प्रशासन के जन जागरूकता अभियान के बाद बूथ क्रमांक 122 में सिर्फ 26 % मतदान हुआ है बताया गया कि यहां बहुत वोटरों के नाम अभी भी दर्ज है जो यहां से स्थानन्तरित होकर दूसरे जगह चले गए हैं । ऐसे वोटरों की बहुतायत संख्या होने कारण यहां मतदान का प्रतिशत हमेशा कम होता है। वही बिंझरी के मतदान केंद्र में सबसे अधिक 90.32 % वोटिंग परसेंट आया है यहां मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया । बेलटेकरी बसाहट में 77.7 % मतदान हुआ ।