कुचेना बाईपास मार्ग पर बेकाबू कार पलटी: हादसे में दो हुए घायल
सुशील तिवारी
दीपका के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई का पुत्र कार से शाम कोरबा जा रहे थे तभी कुचेना बायपास मार्ग पर अचानक कार नियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसमें कार चालक और व्यवसाई मुकेश अग्रवाल का 16 वर्षीय पुत्र राहुल दुर्घटना में घायल हो गए उनको घायल अवस्था में NKH अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया है दोनों की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
वहीं लोगों ने बताया कि कार आनियंत्रित स्पीड से जा रही थी जो गड्ढे के पास तीन पलटी मार 20 फीट दूर पलट गई। कार दुर्घटना होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।