
रायपुर। श्री महादिव्य देशम फाउण्डेशन द्वारा संपादित पांच दिवसीय महा सुहत महा शाक्त यज्ञ प्राचीन पद्धति से कलयुग में पहली बार पूज्य श्री शदाणी दरबार रायपुर के कृतज्ञ सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस यज्ञ में शामिल होने के लिए राजीव रकुल संस्थापक व निदेशक श्री महा दिव्य देशम् फाउण्डेशन ने सनातनियों से अपील की। उन्होंने बताया कि यज्ञ केरल के विद्वान तंत्रियों द्वारा प्राचीन पद्धति से किया जाएगा। पवित्र यज्ञ छत्तीसगढ़ में एक महत्वपूर्ण और गूढ़ दैवीय रहस्य के पालन में किया जा रहा है, जो सौभाग्य की बात हैं।
दरअसल, विगत वर्षों में राजीव रकुल जी ने हमारे दिव्य राष्ट्र में अनेक यात्राएं की, जहां उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में वास करने वाली शक्तियों और उनकी योगनियों की अनगिनत अभिस्वरूपों के दिव्य दर्शन हुए। पवित्र क्षण में उन्हे यह स्पष्ट हो गया छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि में इस महायज्ञिक क्रिया का समय आ गया है।
देवी की दिव्य योजना स्वरूप उन्हे पूज्य श्री शदाणी दरबार में पूज्य संत राजाराम महराज साहिब जी के महोत्सव की 64वीं वर्षगांठ पर अतिथि के रूप में निमंत्रण प्राप्त हुआ व वर्तमान पीठाधीश संत श्री युधिष्ठिर लाल महराज के साथ महायज्ञ की योजना को साक्षा करने का अवसर प्राप्त हुआ।
यह पावन एवं दिव्य यज्ञ अनुष्ठान पूज्य श्री शदाणी दरबार, रायपुर में 19 मई से 23 मई तक आयोजित है। प्रत्येक दिन विभिन्न अनुष्ठानिक याज्ञिक क्रियाएं संपन्न होगी, जो कि त्रेता युग के दौरान भगवान परशुराम व महर्षि अगस्त्य द्वारा गोकर्ण एवं कन्याकुमारी के मध्य स्थित भूमि भार्गव स्थान पर किए गए यज्ञ के प्राचीन नियमों एवं वैदिक अनुष्ठानों के अनुसार होगी।
कार्यक्रम पर डालिए नजर –