
कबीरधाम। लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में वायरल करने वाले आरोपी को कुण्डा पुलिस ने पकड़ा हैं।
दरअसल, आरोपी बिरू कुमार नवागांव गजरी और पीड़िता के बीच दोस्ती थी आरोपी ने इसका फायदा उठाकर लड़की का वीडियो बना लिया था आरोपी ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तब लड़की ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई हैं।
इसी से नाराज होकर आरोपी ने लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ताकि शादी टूट जाएं। लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर फरार आरोपी को कुंडा पुलिस ने धारा 534, 506, B, 509 ख, 67, 67A सूचना प्रोद्यागिकी अधिनियम 2000 के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला हैं।