ख़ान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वधान में गेवरा में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
खनन मशीनों के उपयोग में ख़तरों की पहचान और उन्मूलन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
रिपोर्टर@सुशील तिवारी बॉबी
13 मई सोमवार को रीक्रिएशन क्लब गेवरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ख़ान सुरक्षा महानिदेशालय पश्चिम क्षेत्र नागपुर के तत्वधान में संपन्न हुआ।
खदान में इंजीनियर और पर्यवेक्षकों की भूमिकाएं एवं उनकी जिम्मेदारी और खनन मशीनों के उपयोग में ख़तरों की पहचान और उन्मूलन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रेशर वेसल का हाइड्रो परीक्षण
ख़ान सुरक्षा महानिदेशालय के परिपत्र संख्या 2020 खुली खदान में एचईएमएम और हल्के वाहन में उपयोग के लिए शामिल की जाने वाली विभिन्न सुरक्षा सुविधाओ में न्यूनतम उपकरण की आवश्यकता गेवरा एरिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस के मोहंती ने अतिथि – वक्ता के रूप में पश्चिमी जोन , मुख्य वक्ता नागपुर से आए डायरेक्टर ऑफ़ माइन सेफ्टी यांत्रिकी पीके जैन और विजय पाटिल का स्वागत शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ से किया और इंटरैक्टिव सेशन के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह इंटरैक्टिव सेशन हम सभी के लिए काफी मददगार साबित होगा, बहुत सी घटनाए मशीन से हुईं हैं
व्यवस्था संचालन रखरखाव में होना चाहिए,आप लोग इस कार्यशाला से सीखेंगे और लाभान्वित होंगे और उसे अपने कार्यक्षेत्र में अमल करेंगे उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह विश्वास है खुली खदान में एचईएमएम और हल्के वाहन में उपयोग के लिए शामिल की जाने वाली विभिन्न सुरक्षा सुविधाओ के साथ काम करेंगे ।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक गेवरा प्रोजेक्ट गेवरा , महाप्रबंधक(संचालन/ योजना एवम् परियोजना विद्युत एवं यांत्रिकी यांत्रिकी/ उत्खनन)
कोलियरी इंजीनियर( विद्युत एवम् यांत्रिकी , उत्खनन)गेवरा/ दीपिका/ कुसमुंडा तथा , क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी , सुरक्षा अधिकारी गेवरा तथा
गेवरा/ दीपिका/ कुसमुंडा से आए अन्य ,खनन/ उत्खनन/ विद्युत् यांत्रिकी के अधिकारी , पर्यवेक्षक / मेंटेनेंस के कांट्रेक्टर तथा ओईम प्रतिनिधियों समेत कुल 160 व्यक्तियों ने भाग लिया
कार्यक्रम का संचालन रमा चक्रवर्ती और जीएस प्रसाद ने सफलता पूर्वक किया।
फीड बैक सेशन में अशोक कुमार गेवरा प्रोजेक्ट ने बताया इस कार्यशाला बहुत ही उत्कृष्ट और सार्थक रहा इसका लाभ हम सभी को मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्टॉप ऑफिसर संजय सिंह ने दिया ।
Back to top button
error: Content is protected !!