कबीरधाम। विगत कुछ दिनों से जिले में वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन ना करते हुए वाहन चालन करने से कई गंभीर सड़क दुर्घटनाए घटित हुई है।
इन सभी दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा पूरे जिले मे विशेष अभियान चलाकर माल वाहक वाहनों में सवारी परिवहन करने वाले वाहन चालकों/क्षमता से अधिक सवारी परिवहन पर टोटल 95 मामलों में कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में 38700/- रूपये समन शुल्क, प्रेशर हार्न और मोडिफाई सायलेंसर में 08 प्रकरण में 11700/-रूपये समन शुल्क, आम रास्तों पर वाहन खड़ाकरके यातायात को बाधित करने वाले वाहन 114 चालकों पर कार्यवाही करके 32,200 रुपये समन शुल्क लिया गया।
इसके साथ ही शराब सेवन कर गाड़ी चलाने वाले 3 मामलों में कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां न्यायालय ने 30000 रूपये अर्थदण्ड लिया गया है, जिला पुलिस कबीरधाम ने आम जनता से अपील कि हैं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चालन ना करे, मिलने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। वही नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।