breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : अमलेश्वर में 26 मई से 2 जून तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा, रूट, पार्किंग और डायवर्सन प्लान तैयार जारी

Chhattisgarh big news: Pandit Pradeep Mishra’s Shivpuran Katha, route, parking and diversion plan ready, released from 26th May to 2nd June in Amaleshwar.

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा 26 मई से 2 जून तक अमलेश्वर में है। कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों की तुलना में शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट एजवाडरी जारी की है।

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्ग, भिलाई, रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए रूट, पार्किंग और डायवर्सन प्लान तैयार किया है ताकि ट्रेफिक जाम में कोई न फंसे।

टाटीबंध और कुहारी : वाहन चालक टाटीबंध कुहारी, कैवल्य धाम, परसदा, मगरघटा, भोथली, आम बगीचा होते हुए आएंगे। वहीं पार्किंग स्थल में वाहन खड़े करेंगे और कथा स्थल तक पैदल जाएंगे।

सिरसा गेट, भिलाई-3 : वाहन चालक सिरसा गेट चौक, सिरसा कला, नारधी, औरी, अमलीडीह, मोतीपुर, ग्रीन अर्थ सिटी के सामने पार्किंग और आमबगीचा पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

पाटन की ओर से : पाटन तुलसी, खुडमुड़ी, सिकोला, झीट, कोपेडीह, अमलेश्वर डीह में पार्किंग करेंगे। पैदल कथा स्थल जाएंगे।

भाटागांव रायपुर : वाहन चालक भाटागांव चौक, काठाडीह मार्ग, खुडमुड़ा पुल, ग्राम उफरा में पार्किंग करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

रायपुरा चौक : वाहन चालक रायपुरा चौक, महादेव घाट तिराहा, महादेव घाट, विसर्जन कुंड, लक्ष्मण झूला के पास पार्किंग करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

रायपुरा चौक एवं मोतीपुर : दो पहिया वाहन चालक वुड आईलैंड कालोनी से होकर भोजनालय के सामने बाइक पार्किंग में खड़ी करेंगे। पैदल कथा स्थल तक जाएंगे।

खुड़मुड़ा : दो पहिया वाहन चालक भोजनालय के सामने बाइक पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।

पासधारी वाहन : पास लिए वाहन कथा स्थल मंच के पीछे पार्किंग और आत्मानंद स्कूल ग्राउंड की पार्किंग में वाहन खड़ा करेंगे।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला का कहना है कि श्रद्धालु असुविधा से बचने कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गों का उपयोग करें। कथा सुनने आने के लिए मालवाहक वाहन का उपयोग नहीं करना है। शिवमहापुराण कथा के दौरान इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!