कबीरधाम। नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
मामला चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा का हैं, जहां पर नाबालिक लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दीथी कि उनकी बेटी लापता है। सूचना के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर छान बीन शुरू की तब पता चला नाबालिक लड़की को ग्राम सेमरिया के धर्मेंद्र कौशिक के साथ देखा गया हैं।
पुलिस को सूचना यह भी मिली थी आरोपी लड़की को दूसरे राज्य में ले जाने वाला है, जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा रायपुर बस स्टैंड में पूछताछ छानबीन की गई। संदेही के तौर पर यातायात पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र कौशिक को पकड़ा।
वही, आरोपी के पास से चौकी बाजार चारभाठा पुलिस को लड़की मिली, जिसने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और फिर उसे अपने साथ ले आया।
चौकी बाजार चारभाठा पुलिस द्वारा आरोपी को धारा 366, 376 (3),376 (2) (एन) भादवि एवं 6 पाक्सो एक्ट तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला गया हैं। वही लड़की को परिवार को सौंपा गया।
इस कार्यवाही में पुलिस चौकी बाजार चारभाठा प्रभारी उप निरीक्षक तारन दास डहरिया के नेतृत्व में सउनि ताज खान, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सुमन, जितेंद्र साहू, आरक्षक मिथुन नाथ योगी, यशवंत मेरावी, महिला आरक्षक उकेश्वरी निर्मलकर, लता यादव द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।