
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कल 16 कट्टर माओवादियों को गिरफ्तार किया हैं। जानकारी के मुताबिक बीजापुर कोटाबलिया थाना क्षेत्र में DRG और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया और सफलता हासिल करते हुए 11 माओवादियों को गिरफ्तार किया।
इसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने असुरा थाना क्षेत्र से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हिंसक वारदातों में शामिल रहे थे।