breaking lineछत्तीसगढ़नई दिल्लीरायपुर

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल 2024 : लोकसभा चुनाव में किसे मिला बहुमत ? चाणक्य ने बताएं नतीजे ..

Today’s Chanakya Exit Poll 2024: Who got majority in Lok Sabha elections? Chanakya told the results..

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के खत्म होते ही न्यूज 24- टूडेज चाणक्य का एग्जिट पोल एक बार फिर चर्चाओं में है. आपको बता दें कि एक जून की शाम में चाणक्य के साथ-साथ कई अन्य न्यूज एजेंसियों ने भी अपना एग्जिट पोल निकाला है. तमाम अलग-अलग न्यूज चैनल्स और एजेंसियों के पोल के अनुसार इस बार फिर मोदी सरकार की वापसी होने जा रही है. अलग-अलग एग्जिट पोल के अनुसार इस बार एनडीए को 290 से 360 सीटों के बीच मिलते बता रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को 120 से 160 सीटों के बीच मिलने का अनुमान है. अब अगर बात चाणक्य के एग्जिट पोल की करें तो इसके अनुसार एनडीए सरकार की वापसी होना तय है.

दिल्ली में बीजेपी को सीटों को होगा नुकसान –

चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को सीट का नुकसान होता दिख रहा है. चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में सात में छह सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही हैं. जबकि एक सीट का नुकसान होने की आशंका है.

झारखंड में एनडीए को 12 सीटे मिलने का अनुमान –

चाणक्य एग्जिट पोल की मानें तो इस बार झारखंड में 14 सीटों में से 12 सीटें बीजेपी को मिलने जा रही है. इस एग्जिट पोल के अनुसार इंडिया गठबंधन को सूबे में दो सीटों पर जीतती दिख रही है.

मध्य प्रदेश में फिर लहराएगा भगवा –

चाणक्या के पोल के अनुसार एमपी में बीजेपी को 29 सीटों में से सभी 29 सीटें मिलती दिख रही है. चाणक्य के अनुसार इंडिया गठबंधन को इस बार यहां एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है.

हरियाणा में भी बीजेपी को नुकसान की आशंका –

हरियाणा की बात करें तो चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को यहां नुकसान होता दिख रहा है. इस पोल के अनुसार एग्जिट पोल के 10 सीटों में से बीजेपी के खाते में 6 सीटें जाने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को यहां चार सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

गुजरात में सभी 26 सीटें बीजेपी के खाते में –

चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि गुजरात के सभी सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. इस पोल के अनुसार यहां की सभी 26 सीटों पर बीजेपी का कब्जा होने वाला है.

राज्य कुल सीटें NDA -बीजेपी इंडिया

Delhi 7 6 1
Jharkhand 14 12 2
MP 29 29 0
Haryana 10 6 4
Gujarat 26 26 0
Maharashtra 48 33 15
Rajasthan 25 22 2
west Bengal 42 24 17 (TMC)

महाराष्ट्र में एनडीए को 33 सीटें –

इस एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को 33 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 15 सीटें मिल सकती हैं.

राजस्थान में बीजेपी को हो सकता है सीटों का नुकसान –

एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 25 में से 22 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को यहां दो सीटें मिल सकती हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को होगा फायदा –

एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में इस बार के चुनाव बीजेपी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को यहां 18 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार बीजेपी को यहां 24 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि टीएमसी को 17 सीटें मिल सकती हैं.

छत्तीसगढ़ में न्यूज 24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 11 की 11 सीट मिल रही हैं।

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!