दीपका में पदस्थ इंजीनियर का बेटा अमेरिका के नार्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बना : माँ ने कहा बेटे ने सपना पूरा किया
सुशील तिवारी बॉबी
साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड दीपका एरिया के विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में पदस्थ इंजीनियर राजेन्द्र साहू और माता श्रीमती शशि साहू का होनहार बेटा प्रतीक अपने प्रथम प्रयास में ही नार्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी बोस्टन अमेरिका में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बन गया बच्चे की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है ।
बता दे कि प्रतीक साहू शुरू से ही स्कूल के मेधावी छात्र रहे है DAV स्कूल कक्षा दसवी में टॉप फाइव में प्रथम स्थान पर रहा । फिर उसके बाद आर.के.पुरम कालेज ग्यारहवी बारहवी पढने के बाद प्रतीक ने बाबा रामदेव कालेज नागपुर से बी.टेक डिग्री में टॉपर रहकर अव्वल स्थान प्राप्त कर दीपका समेत पूरे कोरबा का नाम रोशन किया | एटीएम के जन्मदाता सॉफ्टवेयर डेवलप बारक्लेश कंपनी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पद सम्हाला और अपने होनहार होने का परिचय दिया। वही अमेरिका में GRE एग्जामिनेशन में सफल होने के बाद प्रतीक साहू अपने प्रथम प्रयास में ही नार्थ इस्टर्न यूनिवर्सिटी बोस्टन में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बना गया । विदेश में रहकर कोरबा जिले का नाम रोशन करने पर प्रतीक की माता शशि साहू ने कहा कि बेटे ने अमेरिका में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनकर मेरे सपना पूरा किया और समाज परिवार में भरपूर मान सम्मान बढाया | वही प्रतीक की बहन प्रीति साहू हिटाची कंपनी बंगलौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है |
प्रतीक ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है और कहा कि अगर सपने साकार करने हो तो दृढ संकल्प होकर पढाई करे तभी अपने लक्ष्य तक पहुँच जा सकता है और कठिन परिश्रम से छात्र अपना मुकाम हासिल कर सकते है |उनकी सफलता से ईस्ट मित्रों ने बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित किया।
Back to top button
error: Content is protected !!