कबीरधाम। अवैध रूप से शराब परिवहन, नशा सट्टाखोरी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।
मामला पंडरिया थाना का हैं, जहां अवैध रूप से शराब का परिवहन करते आरोपी पकड़ा गया। वही, आरोपी के पास से पुलिस ने 32 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया हैं।
पंडरिया पुलिस को सूचना मिली थी कुकदूर रोड से पंडरिया रोड जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना मिलने पर स.उनि मोहन लाल खुंटे हमराह स्टाफ को पाढी तिराहा की ओर रवाना किया गया, जहां चेकिंग के दौरान अजीत राम कश्यप को आबकारी एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वही आरोपी की बाइक भी जब्त की गई हैं। साथ आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया व अग्रिम कार्यवाही जारी है।