कबीरधाम। आर्य समाज कवर्धा की ओर से 03 दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 07 जून से 09 जून तक शहर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
कवर्धा आर्य समाज के प्रधान राजकुमार वर्मा ने बताया कि महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 जयंती के अवसर पर कवर्धा आर्य समाज के द्वारा 03 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे राष्ट्रीय कथा वाचक विदुषी बहन अंजली आर्या द्वारा वाल्मीकि रामायण पर आधारित श्री राम कथा का प्रवचन करेगी।
उन्होंने बताया कि कथा के पहले दिन 07 जून को शाम 04 बजे से 07 बजे तक कथा आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 08 जून को सुबह 08 बजे से 11 बजे और शाम 04 बजे से शाम 07 बजे तक कथा आयोजित होगा।वही कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह 08 बजे से 11 बजे तक कथा आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि बड़ी संख्या में आप पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में पहुंचकर श्री राम कथा का आनंद लेकर सहपरिवार पहुंचकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।