कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव, बस्तर में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना वारदात को अंजाम दिया है, जानकारी के मुताबिक़ नक्सलियों ने यहां ग्रामीण युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोंडागांव जिले के धनोरा थाना इलाके के तिमरी गांव की बताई जा रही है, जहां देर रात शादी कार्यक्रम से घर लौट रहे ग्रामीण युवक दिनेश कुमार मंडावी का मुखबिरी के शक में उसके घर के पास नक्सलियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।