रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब केंद्र में सरकार के गठन की तैयारी पूरी हो गई है. नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है. इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने पहले से अच्छा परमॉर्म किया है. हर सीट पर बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है. सूबे की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की, तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट गई. ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से बड़ी जीत हासिल करने वाले कुछ नेता मोदी कैबिनेट में अपनी जगह बना सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी, तो वहीं इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 10 सीट अपने नाम की है. ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी भी बढ़ सकती है.
तोखन साहू
सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं. मोदी मंत्रीमंडल में छत्तीसगढ़ को भी जगह मिली हैं. बिलासपुर से बीजेपी सांसद हैं तोखन साहू को कॉल आया हैं. वे पहली बार सांसद बने हैं. तोखन साहू ने कांग्रेस के देवेंद्र यादव को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. उन्होंने 1994 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पंच के तौर पर की थी. फिर वे बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2013 में पहली बार वे विधानसभा पहुंचे. 2015 में छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव भी रहे. 2018 में बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.