कबीरधाम। आपसी रंजिश के चलते 2 युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को पाण्डातराई को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बता दे कि पीड़ित राजेश निषाद अपने भाई राजू निषाद के साथ शादी सामान लेने बाजार गया था। उसी दौरान आरोपी आरोपी प्रेम देवांगन अपने साथी दिलीप देवागंन और शरद देवांगन के साथ बजरंग बली चौक के पास पहुंचा।
राजेश निषाद पर धारदार चाकू से एकाएक तीनों आरोपियों ने हमला कर दिया। वही, पीड़ित का भाई जब बीच – बचाव की कोशिश करने लगा, तो उस पर हमला कर आरोपी भाग गए।
पीड़ितों को CHC पंडरिया लाया गया, जहां मालूम चला कि राजू निषाद को गंभीर चोट लगी हैं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज जारी हैं।
इधर, पुलिस ने छानबीन के बाद तीनों फरार आरोपी प्रेम देवांगन (21), शरद देवांगन (36) दिलीप देवांगन पिता (32) को धारा 326, 294, 323, 506, 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जन्मेजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राधेश्याम चंद्रवंशी, आरक्षक मारतंग चंद्रवंशी, शिवाकांत शर्मा का विशेष योगदान रहा है।