
कबीरधाम। कवर्धा वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई हैं। अतिक्रमण में प्रयोग होने वाले 2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया हैं।
मुखबीर की सूचना पर वन परिक्षेत्र कवर्धा अंतर्गत कक्ष क्र. आर.एफ. 318 परिसर दियाबार में अतिक्रमण के उद्देश्य से कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर से खेत बनाया जा रहा था। सूचना प्राप्त होने पर 02 ट्रेक्टरो को जप्त किया गया।
वनमंडलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून को रात परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा, सी.एफ.ओ. राजनांदगांव व सरोधा, बी.एफ.ओ. दियाबार और सरोधा की समिति गठित कर कवर्धा परिसर दियाबार में 2 ट्रेक्टरो को जब्त किया।
अतिक्रमणकर्ता और ट्रेक्टर मालिक स्थल से फरार हो गये और सुबह उनसे मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनके द्वारा मोबाईल से संपर्क नही हो पा रहा है।
परिसर रक्षक दियाबार ने आरोपी वाहन चालक गंगूराम के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की के तहत् कार्यवाही की हैं।