breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

कबीरधाम बड़ी खबर : पहली बार वाहन चालकों का प्रधान आरक्षक चालक पद पर प्रमोशन, एसपी ने फित्ती लगाकर दी बधाई

Kabirdham big news: For the first time, promotion of vehicle drivers to the post of head constable driver, SP congratulated with a whistle.

कबीरधाम। जिले में पहली बार वाहन चालकों का प्रमोशन किया गया। वही, प्रमोशन के दौरान चालकों के परिजन भी मौजूद रहें।

बता दे कि राजनांदगांव आईजी छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पदोन्नति के लिए जारी योग्यता सूची में वर्ष 2024 में जिला पुलिस कबीरधाम के 2 आरक्षक चालक (एम.टी.) –

(1) आरक्षक चालक क्रमांक 81 यशवंत बैस

(2) आरक्षक चालक क्रमांक 256 अनिल कुमार सेन

का प्रधान आरक्षक चालक (एम.टी.) के पद पर पदोन्नति हुआ है, जिन्हें आज एसपी कार्यालय में नवीन वाहन और पदोन्नत आरक्षकों के परिजनों के समक्ष पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव व एएसपी विकास कुमार द्वारा एक-एक कंधे में फित्ती लगा कर प्रधान आरक्षक चालक के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया।

साथ ही पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को स्वयं अपने हाथों से पुलिस कप्तान द्वारा मुंह मीठा कर पदोन्नति के लिए बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, एम.टी.ओ. शोभाराम पटेल एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदोन्नति की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!