कोरबाखास खबर

कांग्रेस में रहते तो भीतरघात करते गंदगी साफ हो गई तो मिली जीत- ज्योत्सना महंत सांसद नवनिर्वाचित सांसद दीपका पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत

सांसद ज्योत्सना महंत का  कांग्रेसियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

दीपका

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत का दीपका पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दुगना हो गया और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी किया ।
सांसद ने दीपका में बिसाहू दास महंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ज्योत्सना महंत को जीत मिली है। लोकसभा की कार्यवाही से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र कोरबा प्रवास के दौरान दीपका पहुंची । सासंद के दीपका पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रगति नगर के स्नेह मिलन भवन में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सांसद श्री मति महंत का स्वागत ट्रेड यूनियन नेताओं के अलावा कार्यकर्ताओं ने महामाला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे । इस अवसर पर सांसद ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में हमारे कार्यकर्ताओं ने निडर होकर काम किया भाजपा के लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं को खरीदने और दबाने का प्रयास किया .
ज्योत्सना महंत ने आगे बताया कि दीपका समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने चुनाव के समय पार्टी छोड़ दी कांग्रेस में रहते तो भीतरघात करते, गंदगी साफ हुई तो मिली जीत इसका भी भरपूर फायदा मिला उन्होंने आगे कहा कि जो कांग्रेस का कचरा था वह पहले ही साफ हो गया था इसलिए हमारी विजय हुई ।
ज्योत्सना महंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा की बाहर से आई हुई भाजपा प्रत्याशी अपने चेहरे पर नहीं मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी जिसको मैंने जनता के सहारे हरा दोबारा चुनाव में जीत गई और कोरबा लोकसभा के मिथ्या को भी तोड़ दिया।


राहुल गांधी के बर्थडे पर संसद ने काटा केक
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तनवीर अहमद ने भी सभा को संबोधित किया आम जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस नेता विशाल शुक्ला के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन रजनीश तिवारी के द्वारा किया गया ।

सांसद के इस प्रवास के दौरान पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कवर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश परसाई, तनवीर अहमद, पोशक दास महंत, रजनीश तिवारी, सुनील अग्रवाल ,विशाल शुक्ला, अनिरुद्ध सिंह, रसूल मोहम्मद ,सतीश सिंह, गोपाल यादव, चित्र देवी महंत, केदार सिंह, रमेश अहीर, संजय शर्मा, कुलदीप तिवारी, सूरज दास मानिकपुरी , गया प्रसाद चंद्रा, निशा बंजारे, नील कुसुम खेस, हर्षित देवी ,नाजिया बानो, उषा राठौर, श्रीदेवी नायर, वृंदा चौहान, राधा महंत, प्रदीप सिंह ,सीतामणि, कृष्णपाल सिंह ,फैयाज अंसारी, सोनू खान, जुनैद अख्तर ,इस्तखार अली,कमलेश जायसवाल, आरती मनोज महतो, मंजूषा यादव,बालेंद्र सिंह, मार्शल एंथोनी, सतीश त्रिपाठी, संतोष जायसवाल ,अफजल अली,भारत मिश्रा ,तारकेश्वर मिश्रा, डॉ मोहन राजवाड़े ,रघुवंश शर्मा ,हरि नारायण यादव, रोशन निर्मलकर , शेत मसीह,आशा देवी रजक, गौरव सिंह, विनोद कार्श,शत्रुघ्न पटेल, सतपाल कंवर ,शशि रंजन ,नंदलाल गोसाई, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!