रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 4 मतदान केद्रों की ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत को चुनाव आयोग ने मंजूर कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आयोग को पत्र भेजा था, जिसे चुनाव आयोग ने मंजूर करते हुए पुनर्गणना का आदेश जारी कर दिया है..
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों के ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग को जांच के लिए पत्र भेजा था. अब गड़बड़ी की आशंका वाले 4 मतदान केंद्र क्रमशः बालोद ,गुण्डरदेही, सिहावा में दोबारा मतगणना होगी.
चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की याचिका की मंजूर –
दरअसल, 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजों में कांकेर लोकसभा सीट पर काटे की टक्कर देखी गई थी और भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग महज 1884 वोट से जीत दर्ज की थी. बीजेपी की जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताई थी.
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के इन मतदान केंद्र के ईवीएम की होगी पुनर्मतगणना –
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में कांकेर लोकसभा के संजारी बालोद के 2, गुंडरदेही के 1 और सिहावा के 1 सहित कुल 4 मतदान केंद्र के ईवीएम की पुनर्गणना की मांग की थी. चुनाव आयोग ने उनका आवेदन मंजूर करते हुए दोबारा मतगणना का बात स्वीकार कर लिया है.
कांकेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को भाजपा के भोजराज नाग ने हराया –
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने कांटे की टक्कर में बीरेश ठाकुर को 1884 वोटों से मात दी थी. भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने केवल एक कोरबा लोकसभा सीट जीत पाई थी. कोरबा सीट से ज्योत्सना मंहत ने भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडे का हराया था.