प्रगति नगर श्रमवीर मैदान में फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र स्वाई के मार्गदर्शन में किया योग अभ्यास
गेवरा दीपका
एस ई सी एल दीपका के श्रमवीर मैदान प्रगति नगर में स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने 21 जून योगा डे पर योगाभ्यास किया । खेलों में योग का भी खास महत्व रहता है। मौजूदा समय में खिलाड़ी अपनी एकाग्रता और शारीरिक संतुलन को बढ़ाने योग का सहारा लेते हैं। इसी को ध्यान में रखकर दीपका के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी देवेंद्र स्वाई ने खेल मैदान में सभी को योग कराया।
उनका कहना था कि योगासन करने से नकारात्मक ऊर्जा नही आती हैं , योग का शुभारंभ भारत से हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योग क्रिया के माध्यम से पूरे विश्व को हम अच्छा संदेश दे रहे हैं।
सभी खिलाड़ियों ने योग के सभी क्रियाओं को किया और अंतिम प्रोटोकॉल अठ्ठाहस के साथ योगासन के साथ समाप्त किया।