योग दिवस पर नगर पालिका प्रांगण में हुआ मुख्य कार्यक्रम, नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान रही उपस्थित
गेवरा दीपका
स्वयं और समाज के लिए योग थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून शुक्रवार को मनाया गया ।
हर वर्ष इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना होता है। इस साल ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ की थीम के योग दिवस 2024 के रूप प्रर्दशित गया ।
नगर पालिका परिषद दीपका में नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता के विशेष उपस्थिति में आम जनों ने योगाभ्यास किया। नगर पालिका प्रांगण में योग गुरु सुरेश जोशी, दिग्विजयेंद्र पांडे,और खगेश कौशिक के मार्गदर्शन में लोगों ने योग किया. प्रोटोकॉल टाइम पर योग शुरू किया गया । प्रांगण में बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई जिसमें कोरबा मुख्यालय में योगा कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट किया गया । इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पोशक दास महंत, पार्षद रोहित जायसवाल, भाजपा नेता दीपक जायसवाल,उत्तम दुबे नगर के गणमान्य नागरिक, स्वच्छता दीदी समेत नगर पालिका के समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।
नगर पालिका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर भारत में योग से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं। यह दिन भारत के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि योग के मामले में भारत को विश्व गुरु माना जाता है। दीपका के अधिकांश सार्वजनिक संस्थानों में योगाभ्यास कराया गया।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपका में महिला पतंजलि की योग शिक्षिका वृंदा चौहान सभी योग कराया उन्होंने बताया कि योग का हम सभी के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है माना जाता है कि इसे करने से व्यक्ति बड़े से बड़े तनाव से छुटकारा पा सकता है। इसलिए नियमित जो करके अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं । वृंदा चौहान द्वारा दो पाली में योगाभ्यास कराया गया। विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या आशा लता कौशिक सहित अन्य शिक्षकगण विनय, जनार्दन, अवतार ,अभिषेक सिंह, नंदकुमार, बेंजामिन अनीता , अजय, नेहा, स्वाती ,पूजा,बीना ,प्रभा,राजकुमार सुंदरलाल व अन्य शिक्षकों समेत रामपुकार पंडित, श्रीदेवी नायर, बुधवारा देवांगन, उत्तरा कुंभकार, हर्षित राजपूत, निशा बंजारे, अंजना जायसवाल, बीना जायसवाल,नाजिया समेत काफी संख्या में लोगों ने योग किया।
ऑफिसर क्लब दीपका और गेवरा में भी कर्मचारियों अधिकारियों एवं श्रमिक नेताओं के उपस्थिति में योग कराया गया। गेवरा के सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य बजरंग लाल पटवा के मुख्य उपस्थिति में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने योग किया। वही गेवरा के डीएवी स्कूल,बीकन स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने योग किया। अंत में सभी ने योग द्वारा स्वयं को,सामाज को शारीरिक मानसिक रुप से स्वस्थ रखकर एक उन्नत राष्ट्र के निर्माण करने का संकल्प लिया।