
रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मानवता का परिचय दिया। चुनाव प्रचार से लौटते वक्त डिप्टी सीएम ने रास्ते में दर्द से तड़पते घायलों को देख अपना काफिला रूकवाया और फिर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दरअसल देर शाम उप मुख्यमंत्री जांजगीर दौरे से लौट रहे थे, उसी दौरान खरोरा पिकारीडीह के पास उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक देखा। सड़क हादसे को देख उप मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अपना काफिला रूकवाया।
उन्होंने कार से उतरकर पास जाकर वाहन चालक का हाल-चाल जाना। डिप्टी सीएम ने घायल चालक की इलाज की समुचित व्यवस्था व्यवस्था करायी। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब विजय शर्मा ने इस तरह से दरियादिली दिखायी हो, इससे पहले भी वो इसी तरह से अपना काफिका रोकवाकर मदद करते रहे हैं।