छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने उठाया सवाल, चंद्राकार ने किया पलटवार, CBI पर हटेगा प्रतिबंध ..

रायपुर। शीतकालीन सत्र के आज तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। अनुपूरक बजट लगभग 12 हजार 9 सौ 92 करोड़ 70 लाख रुपए का है। चर्चा शुरू होते ही पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने विपक्षी ओर से धान खरीदी, किसानों को चौथी किस्त और बेरोजगारी भत्ता देने की मांग के साथ किसानों का कर्जा माफ करने की मांग रखी।

पूर्व मंत्री उमेश पटेल को सत्ता पक्ष के कई सदस्यों ने टोका। श्री पटेल ने प्रदेश सरकार से बिजली बिल हाफ योजना की जानकारी भी मांगी है। सत्ता पक्ष से हुई टोका-टाकी के बाद भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और अमर अग्रवाल ने भी विपक्ष पर जमकर सवाल दागे।

सदन में कई सदस्य विपक्ष पर आरोप लगाते नजर आए वहीं भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने प्रदेश की बहुचर्चित घटना बिरनपुर और बस्तर के रूप सिंह सलाम का मामला उठाया। उन्होंने इन दोनों घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं श्री चंद्राकर ने यह भी कहा की अभी तो जांच होगी, कुछ दिन रुकिये कई लोग जेल भी जाने वाले है।

प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने नरवा, घरवा, घुरवा बारी योजना को घोटालों का अड्डा बना रखा था। इसकी भी जांच होगी। पूर्ववर्ती सरकार ने कई योजना का पैसा दूसरे मद में उपयोग कर राज्य की आर्थिक स्थिति पर बोझ बढ़ाया है। प्रदेश में सीबीआई पर लगे प्रतिबंध को हटाएंगे। पूर्ववर्ती सरकार ने पीएससी में जो गड़बड़ी की है जिसमें पिछले दरवाजे से आईपीएस, आईएएस बनाए गए है उनकी भी जांच होगी।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!