नवीन कानून में संयुक्त बलात्कार के अपराधों में अब कठोर मृत्युदंड का प्रावधान- युवराज तिवारी थाना प्रभारी नया कानून लागू होने से जनता को मिलेगा त्वरित न्याय- प्रेमचंद पटेल विधायक
नवीन कानून में संयुक्त बलात्कार के अपराधों में अब कठोर मृत्युदंड का प्रावधान- युवराज तिवारी थाना प्रभारी
नया कानून लागू होने से जनता को मिलेगा त्वरित न्याय- प्रेमचंद पटेल विधायक
सुशील तिवारी बॉबी
दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी के मार्गदर्शन में आज 1 जुलाई दोपहर 2 बजे थाना परिसर में बैठक आयोजित कर नवीन कानून के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित थे । उन्होंने अपने उद्बोधन में नए लागू होने वाले कानून को परिभाषित किया उन्होंने कहा कि आम जनता को नए कानून के लिए जागरूकता होनी चाहिए जनता में जागरूकता रहेगी तो अपराध भी कम हो जाएगा और लोगों को त्वरित न्याय भी मिल सकेगा,सभी को नए कानून के बारे में जन जागरूकता लाना आवश्यक है ।
भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने भी नए कानून के बारे में जानकारी दिया उन्होंने कहा कि नए कानून लागू होने से जनता की जल्द न्याय मिलने में सहूलियत होगी।
दीपका थाने के नगर निरीक्षक युवराज तिवारी द्वारा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया ।
थाना प्रभारी ने कहा कि लागू होने वाले नए कानून से देश की न्याय व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बन जायेगे। भारतीय न्याय संहिता का उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार करना है, जबकि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ सुरक्षा उपायों को भी सुनिश्चित करना बताया । उन्होंने आगे कहा कि महिला संबंधी अपराधों को और कठोर बना दिया गया है 12 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ बलात जैसे अपराध होने पर मृत्युदंड जैसे कठोर सजा प्रावधान है वही 12 से 18 वर्ष की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में भी मृत्युदंड का प्रावधान है वहीं 376 के आरोपी को आजीवन कारावास टिल डेट तक मृत्यु दंड का प्रावधान है । वही FIR में क्या प्रगति हुई इसकी भी जानकारी प्रार्थी को दी जाएगी जिसको जाने का उसको अधिकार होगा।
कार्यक्रम में दीपका तहसीलदार किशोर शर्मा, भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे, कांग्रेस नेता तनवीर अहमद ,नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ,पार्षद अरुणीश तिवारी ,अंजना जायसवाल और हर्षित देवी राजपूत मंच में उपस्थित थी । इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षद एल्डरमैन , जन प्रतिनिधि गण और पत्रकार साथी उपस्थित थे
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पार्षद अरुणेश तिवारी के द्वारा किया गया एवं इसका समापन राष्ट्रीय गान जन मन गण के साथ समाप्त हुआ ।