
कबीरधाम। बाइक चोरी के आरोपी के विरूद्व कवर्धा पुलिस की कार्यवाही जारी हैं। दो अलग-अलग मामलों में 3 शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थियों ने अपने-अपने मोटर सायकल को नवीन बाजार कवर्धा में खड़ा किया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
वही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश किया। वही, सायबर सेल की मदद से भी पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी राजा सारथी और संजय धुर्वे को खोज निकाला और धारा 379 के तहत में विधिवत कार्यवाही कर जेल में डाला हैं।