
कबीरधाम। विनोद-लक्की चन्द्रवंशी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया हैं। पुलिस ने 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
बता दे कि विनोद-लक्की चन्द्रवंशी का परिवार भतीजी की शादी कार्यक्रम में गया था, जिसका फायदा उठा कर चोरों ने सेंधमारी की। 1 मई 2023 दरमियानी रात कचहरीपारा कवर्धा स्थित विनोद-लक्की चन्द्रवंशी के घर में घुस कमरों का ताला तोड़ा। आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश 7 लाख 45 हजार चोरी कर ले गए।
बता दे कि विनोद-लक्की चन्द्रवंशी का परिवार भतीजी की शादी कार्यक्रम में गया था, जिसका फायदा उठा कर चोरों ने सेंधमारी की। 1 मई 2023 दरमियानी रात कचहरीपारा कवर्धा स्थित विनोद-लक्की चन्द्रवंशी के घर में घुस कमरों का ताला तोड़ा। आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश 7 लाख 45 हजार चोरी कर ले गए।
कोई पकड़ ना ले, इस वजह से आरोपियों ने सोने चांदी से भरा जेवरात को जमीन में गाड़ दिया और रूपों को आपस में बांट लिया।
कुछ दिन बाद गहनों को बोड़ला के रवि कश्यप के माध्यम से रतलाम में बेच दिया व बिक्री से मिले 10 लाख में से 01 लाख रूपए अपने मामा रवि कश्यप को दिया। 09 लाख में से 03 लाख दीपक ने अपने पास रखा और 03 – 03 लाख प्रफुल्ल व अभिषेक चन्द्रवंशी को देकर आपस में बांटा।
इन तथ्यो की पुष्टि प्रफुल्ल व अभिषेक ने भी अपने अपने बयान में की। आरोपियों की निशानदेही में चोरी का जेवर बेचकर खरीदी गई गाड़िया, जेवरों व सामानों को पुलिस ने जब्त किया हैं। साथी ही नगदी 5 लाख 66 हजार भी जब्त किया गया।
वही आरोपियों ने 14 जून 2024 को नंदी विहार कालोनी में तुलाराम साहू के मकान में चोरी की। चोरी का जेवर और 10 हजार नगद पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने पूरे मामले में कुल 26 लाख 41 हजार का सामान, नगद व जेवर जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी दीपक चन्द्रवंशी, प्रफुल्ल चन्दवंशी और अभिषेक चन्द्रवंशी को धारा 457, 380, 34 के मामले में गिरफ्तार कर जेल में डाला हैं। मामले में फरार आरोपी रवि कश्यप की पता तलाश जारी हैं।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी –
निरीक्षक – लालजी सिन्हा
उनि – शांता लकड़ा
सउनि- दर्शन साहू,चंद्रभूषण सिंह,
प्र.आर.- हिरेन्द्र प्रताप सिंह,
आर. नरेन्द्र चंद्रवंशी, गोपाल ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, अजय वैष्णव, पवन चंद्रवंशी, शशांक तिवारी, सुनील चंद्रवंशी, लेखा चंद्रवंशी, सै. – अनिल पाण्डेय