नगरीय निकाय चुनाव में नपा दीपका के वार्डो में कोई बदलाव नहीं , नए वार्ड भी नहीं होंगे
प्रदेश में वार्डों के परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाशन आज ,15 जुलाई तक करेंगे दावा पति
सुशील तिवारी
लोकसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की कवायद शुरू हो चुकी है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नवंबर दिसम्बर में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर निकायों में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार नगर पालिका परिषद दीपका में 2024 के नगरीय निकाय चुनाव वार्डों में पुराने परिसीमन के आधार पर कराए जाएंगे ।
नपा दीपका के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डो का परिसीमन तय होंगे। निकायों में कोई अतिरिक्त वार्ड नहीं बनेंगे और नही किसी वार्ड का नया परिसीमन होगा। दीपका में किसी भी वार्ड की सीमा प्रभावित नहीं होगी ।
वार्डों के परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाशन आज किया जाएगा आम जनता कार्यालय में जाकर 15 जुलाई तक दावा आपत्ति कर सकते है ।
नगर पालिका अध्यक्ष का निर्वाचन संबंधी अधिसूचना अभी शासन ने जारी नहीं किया है ।
Back to top button
error: Content is protected !!