छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 4 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। सुकमा जिले के जगरगुण्डा क्षेत्र से 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर जिला सुकमा की संयुक्त कार्रवाई बताई जा रही है। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर के आसूचना के आधार पर माओवादियों का पता-तलाश जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मिलमपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान जगरगुण्डा के आंगनबाड़ी भवन के पाास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम पोटाम भीमा, मडक़म राजु, मडक़म सन्ना एवं सुण्डाम भीमा तथा सभी नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने से क्रमश:- पोटाम भीमाके कब्जे के थैला से 02 नग जिलेटिन राड, 20 मीटर कोर्डेक्स वायर, नक्सल साहित्य, मडक़म राजू के कब्जे के थैला से 4 नग डेटोनेटर, लगभग 30 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 2 नग पेंसिल सेल, मडक़म सन्ना के कब्जे से पॉलिथिन में बारूद लगभग 100 ग्राम 05 नग डेटोनेटर 02 नग पेंसिल सेल, सुण्डाम भीमा के कब्जे से एक पॉलिथिन 02 नग टॉप टाईगर बम, 02 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, माचिस, बमरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं कुदेड़ के पास सुरक्षाबलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् पंजीबद्ध प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!