
कबीरधाम। नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटे में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मामला कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई का हैं, जहां नाबालिक लड़की के परिजनों ने बेटी की गुम-शुदगी की जानकारी दी। नाबालिक लड़की से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही की।
थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक जन्मेजय पांडेय के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंद घंटों में नाबालिग बालिका और आरोपी दुर्गेश निर्मलकर (उम्र 19) साल साकिन सोंढा थाना पांडातराई को खोज निकाला।
आरोपी लड़के को धारा 137 (2) बी.एन.एस के तहत में गिरफ्तार कर जेल में डाला गया। नाबालिग लड़की को सही सलामत परिजनों को सौंपा गया।