कोरबा
दीपका के दो सर्प मित्र संजय और विकास ने अजगर सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
दीपका के दो सर्प मित्र संजय और विकास ने अजगर सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
सुशील तिवारी
ऊर्जा नगर गेवरा परियोजना में माइनस क्वार्टर 300 में रामकुमार लंझारे निवासरत है उनके पीछे आंगन में विशालकाय अजगर घुस गया । पीछे आंगन के नाली सांप घर के अंदर प्रवेश कर रहा था तभी उसे घर वालो ने देख लिया । पानी डालने वह घर के आंगन में घूमकर बैठ गया उसके बाद सांप आंगन में लगे पेड़ में चढ़ गया ।
घर वालों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दिया उन्होंने ने कहा कि हम सांप पकड़ने में एक्सपर्ट नहीं है परिवार वाले परेशान हो रहे थे ।इसकी जानकारी संजय एक्वेरियम के संचालक संजय जांगड़े की हुई तो अपने मित्र विकास सिन्हा के साथ रामकुमार के यहां गए और अजगर को बाहर निकालने रेस्क्यू कर पकड़ लिया फिर बाद में उसे दूर CETI जंगल के पास छोड़ दिया ।
इस दौरान मोहल्ला वासियों की काफी भीड़ घर में एकत्रित हो गई
सर्प मित्र संजय ने कहा के आसपास क्षेत्र में अगर कहीं पर किसी घर में सांप घुस गया हो तो इस नंबर पर संपर्क कर सकतेहैं
मोबाइल 9770121929