breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सुकमा-कवर्धा में भयानक हत्याएं, कांग्रेस करेगी जांच

Chhattisgarh big news: Horrible murders in Sukma-Kawardha, Congress will investigate
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जादू–टोने के शक में एक हेड–कॉन्स्टेबल के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। इसमें 5 लोग मारेगए। वहीं, कवर्धा जिले में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या के शक में एक परिवार के घर में आग लगा दी गई, जिसमें एककी मौत हो गई और 3 लोगों को बचाया गया। कांग्रेस ने दोनों मामलों की जांच के लिए कमेटी बनाई है और प्रदेश सरकार व कानूनव्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।