रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगले कुछ हफ्तों में शुरू होने वाली है। हेल्थ विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये अच्छी खबर है। प्रदेश में 5 हजार पदों पर हेल्थ डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती पीएससी और व्यापमं के माध्यम से निकाली जाएगी। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग कुछ पदों पर सीधी भर्ती भी करेगा। इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बता दें कि कुछ जिलों में भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जहां भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।
प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं: जायसवाल –
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों के लिए भर्ती (CG Health Department Bharti 2024) की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। कुछ जिलों में प्रोसेस शुरू कर दी गई है।
आने वाली भर्ती के लिए पीएससी और व्यापमं को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। दूरस्थ इलाकों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, यह हमारी सरकार का लक्ष्य है।
पीएससी और व्यापमं से की जाएगी भर्ती –
जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो सकती है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
ये भर्तियां पीएससी और व्यापमं के माध्यम से की जाएगी। इसको लेकर दोनों संस्थाओं को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों की भर्ती की जाएगी।
जिले में सीधी भर्ती शुरू –
बता दें कि जिला स्तर पर अभी कुछ जिलों में हेल्थ विभाग में सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी मिली है कि इन भर्तियों के लिए इस साल बजट में विभाग के द्वारा 100 करोड़ का प्रावधान किया है।
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं अर्थात डीएचएस के तहत आने वाले विभिन्न अस्पतालों, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में 22 सौ से ज्यादा पद खाली हैं। जहां शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जरी, निश्चेतना, क्रिटिकल केयर, कार्डियक, मेडिसिन, अस्थि, न्यूरो आदि बीमारियों से जुड़े विशेषज्ञों के पद खाली हैं।
और निकाली जाएगी सीधी भर्ती –
जानकारी मिली है कि पीएससी और व्यापमं के अलावा भी एनएचएम के माध्यम से सीधी भर्तियां निकलेगी। जिलों में लंबे समय से जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अटकी है, उन पदों पर भी सीधी भर्ती होगी।
जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग की भर्तियों में 8 सौ से ज्यादा पद डॉक्टरों के खाली हैं। इसमें 150 से अधिक पद विशेषज्ञ डॉक्टर्स के हैं। इसमें अधिकतर पोस्टिंग दूरस्थ अंचलों के लिए निकाली जाएगी। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, एचआर आदि में पद रहेंगे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती –
विशेषज्ञ डॉक्टर, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन, एचआर डिपार्टमेंट, पब्लिक रिलेशन अफसर, ड्राइवर, प्यून, सफाई कर्मचारी आदि पदों पर भर्ती होगी।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग कोरबा में 16 तक मांगे आवेदन –
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरबा में 152 पदों पर भर्ती निकली है। जिनके आवेदन 16 जुलाई 2024 तक मांगे गए थे।
जहां दन्त चिकित्सक 4, स्टाफ नर्स 20, फीडिंग अनुदेशक 2, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट 24, ड्रेसर 34, फार्मासिस्ट 29, रेडियोग्राफर 1, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला 42 पदों पर भर्ती होगी। जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष तय की है।
रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती –
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 211 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए भी ऑफलाइन (CG Health Department Bharti 2024) आवेदन 16 जुलाई मांगे गए थे। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर, स्टॉफ नर्स तथा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सहित अन्य 211 पदों पर भर्ती होगी।