रायपुर। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। रायपुर पुलिस ने एजाज ढेबर के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। विधानसभा घेराव करने 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। इसके साथ ही पुलिस के साथ झूमाझटकी के दौरान गाली-गलौच और मारपीट की गई।
गौरतलब है कि 24 जुलाई को कांग्रेस ने विधानसभा घेराव करने आंदोलन किया था। लेकिन कांग्रेसी विधानसभा का घेराव कर पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हे बीच रास्ते में रोक लिया था। इस दौरान रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर का पुलिस के साथ झूमाझटकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें मेयर और एक पुलिसकर्मी के बीच जमकर झड़प हो रही है। इस पूरे प्रकरण का वीडियों बीजेपी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट कर इसे कांग्रेस का असली चला चेहरा और चरित्र बताया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एजाज ढेबर को उनके सहयोगी उठाकर आगे ले जाते नजर आ रहे हैं। इस पर एक पुलिसकर्मी उनको हाथों से रोकने का प्रयास करता है। इसके बाद ढेबर उस पुलिसकर्मी का हाथ पीछे धकेलते हुए उसे गुस्से में कुछ कहते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलिस कर्मी और ढेबर के बीच जमकर झूमाझटकी भी होती है। इस पूरे मामले पर अब रायपुर पुलिस ने एक्शन लेते हुए महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, मारपीट और के मामले में धारा 121(1)-BNS, 132-BNS, 191(2)-BNS, 221-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।