सुशील तिवारी
दीपका के हृदय स्थल गौरव पथ मार्ग का इन दिनों बुरा हाल है । दीपका के इस गौरव पथ मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग और MD कॉलोनी जाने वाले मार्ग में कोयला का कीचड़ युक्त दलदल तो है ही साथ ही रात में लाइट नहीं जलने से परेशानी दोगुनी हो रही है यहां कीचड़ युक्त दल दल भरी पड़ी है जिससे इस मार्ग में पैदल चलने वालों के लिए मुश्किल भरा काम है । स्कूल जा रहे हैं छात्र-छात्राओं को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है कई बार बच्चे फिसलन से गिर जा रहे हैं आम जनता को हो रही है परेशानी देखते हुए नगर वासियों ने जल्द से जल्द गौरव पथ मार्ग को दुरुस्त करने की मांग किया है । लोगों ने बताया कि रात को इस मार्ग में घुप्प अंधेरा होने से कई बार लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं जल्द से जल्द गौरव पथ रेल्वे क्रॉसिंग मार्ग में नगर पालिका से लाइट लगाने मांग किया है ।
नगर पालिका के पूर्व एल्डरमैन सुनील पालीवाल ने नगर पालिका प्रशासन से जनता की इस मांग को जल्द से पूर्ण करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि रात अंधेरे में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है
दीपका निवासी नोभित साहू लाला ने कहा कि इस मार्ग में भारी वाहनों के 24 घंटे आवाजाही से आम जनता पहले से परेशान है अब बरसात में फिसलन और सूखे मौसम में उड़ती डस्ट से लोगों का जीना दुभर हो गया है । आम जनता की परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका को इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए।
Back to top button
error: Content is protected !!