कोरबा
टीम चरक ने कनकेश्वर धाम में किया जलाभिषेक ,पहुंचे पूरे जत्थे के साथ

टीम चरक ने कनकेश्वर धाम में किया जलाभिषे
गजेंद्र सिंह राजपूत
गेवरा दीपका
*टीम चरक दीपका ने कनकी धाम में किया शंखनाद,हनुमान चालीसा पाठ*
सावन के दूसरे सप्ताह को टीम चरक सुबह 3 बजे श्री राम दरबार शिव मंदिर प्रगति नगर दिपका से सर्वमंगला मंदिर कोरबा के लिए सभी शिव भक्त विभिन्न माध्यमों से कोरबा पहुंचे ,उसके बाद हसदेव नदी में जल लेकर कांवरियों की टोली सर्वमंगला मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर, हनुमान चालीसा का पाठ कर,बोल बम का नारा लगाते हुए पैदल कनकी धाम कनकेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुई, टीम चरक ने बीच-बीच में हनुमान चालीसा का पाठ किया,
कनकी धाम पहुंचते ही कांवरियों बोल बम का नारा लगाते हुए जलाभिषेक किया एवं शंखनाद करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया…
