Uncategorized
कबीरधाम बड़ी खबर : रायपुर में मिली लापता नाबालिग लड़की, युवक ने बहला कर रखा था साथ,गिरफ्तार

कबीरधाम। इन दोनों नाबालिकों के खिलाफ अपराध काफी बढ़ गया है। नाबालिक लड़कियों को आसानी से बहला कर भगा ले जाना या दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना आम बात हो गई हैं, लेकिन कवर्धा पुलिस ऐसे मामलों में कारवाई लगातार कर रही हैं।
ऐसा ही नाबालिग लड़की से जुड़ा मामला पाण्डातराई की पुलिस ने सुलझाया हैं। नाबालिग कुछ दिन पहले घरवालों को बिन बताएं गायब हो गई थी। वही पुलिस ने लड़की को रायपुर से सकुशल बरामद किया हैं।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि नाबालिग को पिपरिया निवासी आरोपी अभिषेक चौहान बहला करके भगा ले गया था और अपने साथ रायपुर में रखा था। पीड़ित परिवार की शिकायत पर छानबीन की गई और लड़की मिल गई हैं, जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
वही आरोपी अभिषेक चौहान के खिलाफ धारा 366, 376 (2)(n),6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल में डाला गया हैं।