
भिलाई। स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोहका क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मंतोष यादव को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
क्या है मामला?
स्मृति नगर चौकी प्रभारी के अनुसार, इंदू आईटी स्कूल के सामने एक आर्मी मैन की जमीन लंबे समय से खाली पड़ी थी, जिसमें उसने बाउंड्री भी कराई थी। कुछ महीने पहले सपा नेता मंतोष यादव ने दावा किया कि यह जमीन उसकी भाभी सावित्री यादव की है। जब जमीन मालिक ने 1980 की रजिस्ट्री पेश की, तो मंतोष यादव भी तीन महीने पुरानी रजिस्ट्री लेकर आ गया।
कोर्ट के आदेश की अवहेलना
जमीन मालिक ने तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया, जहां से स्टे ऑर्डर जारी किया गया। बावजूद इसके मंतोष यादव ने निर्माण कार्य जारी रखा। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बार-बार उसे स्टे ऑर्डर के बारे में सूचित किया, लेकिन उसने निर्माण नहीं रोका।
पुलिस ने की कार्रवाई
सोमवार शाम स्मृति नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंतोष यादव, मकान निर्माण कर रहे ठेकेदार और दो राजमिस्त्रियों को गिरफ्तार किया और थाने ले जाकर कार्रवाई की। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मंतोष यादव और संबंधित पक्षों को सख्त हिदायत दी है कि बिना कोर्ट के आदेश के कोई भी व्यक्ति जमीन पर निर्माण कार्य ना करे। मामले की आगे जांच जारी है।