नई दिल्ली/रायपुर। बांग्लादेश में राजनीतिक उलटफेर के बीच उस देश में रहने वाले हिन्दुओं को लेकर लोगों को चिंता सताने लगी है। हालांकि, शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश सेना के हवाले हो गया हैं। बांग्लादेश में राजनीतिक उलटफेर के बीच उस देश में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान आया है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा –
ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि “हमें बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में सूचना मिली है। देश सेना के अधीन है। ऐसे में में हमें उम्मीद है कि सेना नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निश्चित रूप से पूरा करेगी। वहीं बांग्लादेश में रहने रहे हिन्दुओं को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि करीब 10 प्रतिशत हिंदू बांग्लादेश में रहते हैं। सेना को उनकी सुरक्षा की जरूरत है। इसलिए हम सेना से अनुरोध करते हैं कि सेना उनकी रक्षा करें। हम चाहेंगे कि बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू परिस्थितियों के अनुसार अपनी सुरक्षा खुद करें।
टारगेट में हिन्दू –
बता दे कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को भड़की हिंसा में उपद्रवी भीड़ ने 4 हिंदू मंदिरों को को नुकसान पहुंचाया हैं। मंदिरों के साथ ही हिंदुओं पर भी हिंसा हो रही हैं। महिलायें भी असुरक्षित हैं। सोमवार से सोशल मीडिया में हिंसा और उपद्रव के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।