छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : CGPSC घोटाले में CBI रेड, सीएम ने X पर पोस्ट कर लिखा ..

Chhattisgarh big news: CBI raid in CGPSC scam, CM posted on X and wrote..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ने आज कई शहरों में छापा मारा है। इस कार्रवाई पर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, सुशासन का नया अध्याय लिख रहे हैं।
प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलेगा। सीएम साय ने आगे लिखा है, छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने पीएससी जैसी स्वच्छ छवि वाले संस्थान में घोटाला कर उसको बदनाम किया। प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अब सुशासन की सरकार में घोटालों की तह तक जांच हो रही है, कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे. युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा।
लिख रहे हैं सुशासन का नया अध्याय – प्रदेश के युवाओं को मिलेगा न्याय
छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने पीएससी जैसी स्वच्छ छवि वाले संस्थान में घोटाला कर उसको बदनाम किया, प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अब सुशासन की सरकार में घोटालों की तह तक जांच हो रही है,…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 7, 2024