कोरबाक्राइम

दीपका में श्रमिक नेता को पीटने वाले दो गुंडा बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , दो अन्य की तलाश जारी संयुक्त श्रमिक संगठन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

 

रिपोर्टर @ सुशील तिवारी

दीपका थाना अंतर्गत पाली रोड में पिछली रात एक श्रमिक नेता से मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। दो को देर रात हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। पीड़ित को एनसीएच गेवरा में प्राथमिक चिकित्सा दिए जाने के बाद अपोलो में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने और नाक में गंभीर चोट आई है।

सोमवार की रात लगभग 10 बजे पाली रोड दीपका मुख्य मार्ग सोमवरी बाजार के पास हुई घटना में एटक नेता SECL दीपका में कार्यरत मनजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर चार आदतन गुंडा बदमाशों ने जमकर हमला किया। इस बारे में जो खबरें मिली हैं उनके मुताबिक मनजीत सिंह अपने निजी काम से बाजार गए थे उस दौरान कुछ युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था स्थिति सामान्य होने पर उन्होंने मौके से दूरी बनाई। जब वे सोमवारी बाजार पहुंचे ही थे तभी आरोपियों ने उन्हें घेर लिया उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा गया कि ये व्यक्ति मौके पर था अगले क्षण मारपीट शुरू कर दी गई बताया गया कि मुख्य मार्ग पर लगे डिवाइर का एंगल निकालकर ताबड़तोड़ हमला किया । एसईसीएल कर्मचारी मनमीत इसके पहले कुछ समझ पाते हमलावरों ने सिर, छाती और मूंह में गहरी चोट पहुंचाई । नाक पर चोट आने से वे बेहोश होकर वहीं गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । घटना में गंभीर रूप को घायल मनमीत को नेहरू शताब्दी अस्पताल गेवरा भिजवाया गया जहां डॉक्टर ने चिकित्सा करने के साथ चोट को घातक बताया और पीड़ित को गहन चिकित्सा के लिए परिजनों के साथ अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है । उन्हें विशेष कक्ष में रखा गया है ताकि उपचार के मामले में किसी प्रकार की समस्या न हो।

देर रात सर्चिंग अभियान में पुलिस ने दो बदमाशो को किया गिरफ्तार

पुलिस को घटना सूचना मिलते हैं तत्काल आरोपियों की तलाश में जुट गई और देर रात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया ।
दूसरी ओर दीपका पुलिस ने कोयलांचल में घटित हुई इस घटना को लेकर फौरी तौर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यहां-वहां से जानकारी जुटाने के साथ कार्रवाई की गई।

आरोपी आदतन बदमाश नशे में किया मारपीट, पुरानी कोई रंजिश नही

घटना में शामिल चारों आरोपी आदतन गुंडा बदमाश है मारपीट के दौरान सभी नशा कर रखे थे । पूछताछ में वे इस बात को दोहराते रहे कि नशा के चक्कर में उन्हें मारपीट कर दिया उनकी उनसे कोई पुरानी रंजिश नहीं थी।
एनडीबीएस एक्ट में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ जेल भेजने का काम पुलिस लगातार कर रही है। उसके बाद भी नशाखोरी के जाल में लोग अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।

संयुक्त श्रमिक संगठन हुए एकजुट आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

एटक श्रमिक संगठन के नेता के ऊपर हमले के बाद संयुक्त श्रमिक संगठन के नेता एकजुट हो गए और उन्होंने घटना की निंदा की और थाने में पहुंचकर पुलिस से जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ने की मांग की है ।

वर्सन

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बढ़ेंगी धाराएं –

एसईसीएल कर्मचारी मनजीत पर हमला करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। देर रात 3 बजे दो लोगों को हिरासत में लिया गया, दो की खोज की जा रही है। इस मामले में पीड़ित की डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बढ़ सकती है ।

युवराज सिंह
नगर निरीक्षक
दीपका थाना

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!