कोरबा

गेवरा दीपका : 16 पटवारी हल्के के 59 ग्रामो को शामिल कर दीपका जिले की ग्यारहवीं तहसील बनी, छत्तीसगढ़ राजपत्र गजट में हुआ प्रकाशन

16 पटवारी हल्के के 59 ग्रामो को शामिल कर दीपका जिले की ग्यारहवीं तहसील बनी, छत्तीसगढ़ राजपत्र गजट में हुआ प्रकाशन

गेवरा दीपका

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों कई नवीन जिले व तहसीलों के गठन की घोषणा की थी ,जिसमें कोरबा जिले की उप तहसील दीपका अब नवीन तहसील के रूप में अस्तित्व में आ जाएगी, राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राजपत्र में इसका प्रकाशन कर गठन की प्रक्रिया को तेज कर दी है।
नवगठित दीपका तहसील में 16 पटवारी हल्के शामिल होंगे जिसमें 59 ग्रामों को समाहित किया गया है । जिसमें राजस्व निरीक्षक मंडल गेवरा के पटवारी हल्का क्रमांक 36, 37 एवं 38 से कुल 5 ग्राम ,राजस्व निरीक्षक मंडल दीपका के पटवारी हल्का क्रमांक 48, 49, 50, 51, 52, 53 एवं 54 के कुल 26 ग्राम व राजस्व निरीक्षक मंडल बिरदा के पटवारी हल्का क्रमांक 55,56 ,57, 58, 59 एवं 60 के कुल 28 ग्राम समेत नवीन तहसील दीपका में कुल 59 ग्राम शामिल होंगे ।
दीपका के नई तहसील बनने से अब छोटे-छोटे कामों के लिए आम जनता को कटघोरा तहसील मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा ,जिससे आम जनता की समय के साथ परेशानियां भी कम होगी

दीपका नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 (क्र. 20 सन1959) की धारा 13 की उप धारा द्वारा पदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार तहसील की सीमाओं को परिवर्तित कर नवीन तहसील सृजित किया है । गठित नवीन तहसील दीपका के उत्तर में कटघोरा, दक्षिण में बलौदा, पूर्व में दर्री-कोरबा, एवं पश्चिम में हरदी बाजार तहसील की सीमायें होंगी । नवीन तहसील बनाने छत्तीसगढ़ राजपत्र पर प्रकाशन कर दिया गया है ।

दीपका तहसील में पालिका के साथ कोल इंडिया की मेगा प्रोजेक्ट भी

दीपका नई तहसील में नगरपालिका दीपका और कोल इंडिया की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा और दीपका खदान शामिल है ।जमीन अधिग्रहण और कई मामलों को लेकर लोगों का कटघोरा जाना पड़ता था बिरदा क्षेत्र के ग्रामीणों को 28 से 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी ।

स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की पहल रंग लाई

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, कांग्रेस नेता अजय जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ,तनवीर अहमद ,रामकुमार कंवर, रजनीश तिवारी ,विशाल शुक्ला ,इस्तेखार अली समेत कई नेताओं ने दीपका को तहसील बनाने पुरजोर पहल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से किया था

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!