बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में डायरिया, मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू के दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग का टेंशन बढ़ा दिया है। स्वाइन फ्लू के 9 मरीज सामने आए हैं। इसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दो महिला मरीजों की आज ईलाज के दौरान मौत हो गई है। अपोलो अस्पताल में दोनों महिला मरीजों का उपचार चल रहा था।
बताया जा रहा है कि इसमें एक मरीज कोरिया और दूसरी जांजगीर की रहने वाली थी। फिलहाल चार स्वाइन फ्लू मरीजों का अपोलो में उपचार जारी है। जिसमें बिलासपुर, GPM जिला और जांजगीर के मरीज शामिल हैं। स्वाइन फ्लू मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मैदानी अमले को एक्टिव करने के साथ अस्पतालों में इसके जांच, उपचार और दवाइयों की उपलबध्ता सुनिश्चित करें।