Chhattisgarh Sand Mafia: रेत उत्खनन वसूली का ऑडियो वायरल, विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक वायरल ऑडियो ने सियासी हलचल मचा दी है। लगभग 9 महीने पहले रिकॉर्ड किए गए इस ऑडियो में कांग्रेस की विधायक शेषराज हरबंश के नाम से यह दावा किया गया है कि वे रेत उत्खनन माफिया से प्रति माह लाखों रुपए की वसूली कराती हैं। ऑडियो क्लिप में यह बात भी सुनाई देती है कि कुछ रकम कलेक्टर और एसडीएम को भी भेजी जाती है।
ऑडियो में क्या कहा गया?
वायरल ऑडियो क्लिप में बातचीत इस प्रकार है:
विधायक कथित रूप से कहती हैं कि इस महीने 3 लाख रुपये अपने हिस्से में रखें जाएँ और 2 लाख रुपये एसडीएम को देने होंगे।
वे कलेक्टर का हिस्सा भी संभालने की बात कर रही हैं, लेकिन अगले महीने इससे दूरी बनाए रखने की शर्त लगा रही हैं।
वार्तालाप में नाम आता है “राघवेंद्र”, जिसे एक लाख रुपये देने की बात तय की जा रही है।
एक हिस्से में कहा गया है कि कुल 10 लाख रुपये पहले से तैयार रखें जाएँ; इसमें से कुछ भाग कलेक्टर व एसडीएम को जाएगा, बाकी विधायक को मिलेगा।
विधायक की प्रतिक्रिया और कथित संपादन का दावा
विधायक शेषराज हरबंश ने इस ऑडियो को एडिटेड और ए‑आई तकनीक के प्रयोग से बनाया गया बताया है। उनका कहना है कि यह क्लिप उन्हीं लोगों द्वारा वायरल की गई है जो सरकारी जमीन की बिक्री और रजिस्ट्री के मामलों में उनसे विवाद में हैं। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने जमीन बेचने, पट्टों से जुड़े कामों को लेकर रिपोर्ट मंगाने पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है और इस वायरल क्लिप के ज़रिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।