त्योहारी सीजन में जाम से निजात दिलाने नपा दीपका सभा कक्ष में हुई बैठक दुकान से बाहर सामान निकालने पर प्रशासन करेगी कानूनी कार्रवाई – राजेश कुमार गुप्ता सीएमओ प्रशासन की टीम बाजार का निरीक्षण कर बुधवार को सीमा रेखा तय करेगी
त्योहारी सीजन में जाम से निजात दिलाने नपा दीपका सभा कक्ष में हुई बैठक
दुकान से बाहर सामान निकालने पर प्रशासन करेगी कानूनी कार्रवाई – राजेश कुमार गुप्ता सीएमओ
प्रशासन की टीम बाजार का निरीक्षण कर बुधवार को सीमा रेखा तय करेगी
रिपोर्टर सुशील तिवारी
दीपका नगर पालिका परिषद के “सभा कक्ष” में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलदार अमित केरकेट्टा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) राजेश कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी युवराज तिवारी, पार्षद ,जन प्रतिनिधि गण,प्रेस मीडिया के पत्रकार, और स्थानीय व्यापारी शामिल थे।
यह बैठक नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा सामान को दुकान से बाहर सड़कों तक फैलाने की समस्या पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई।
त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में लगने वाले जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे आम जनता और वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है। बैठक में इस समस्या के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने स्पष्ट रूप से बताया कि व्यापारियों को सीमा रेखा से बाहर सामान रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी व्यापारी ने इस नियम का उल्लंघन किया, तो पुलिस प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पालिका टीम के साथ राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम सीमा रेखा तय करने बुधवार को 1:00 बजे बाजार क्षेत्र में निरीक्षण कर मार्च करेगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि व्यापारियों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है। इस बैठक के दौरान व्यापारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।
इस अवसर पर नगर पालिका के इंजीनियर प्रियदर्शनी सोनी, मोहम्मद अनीस,अनय जायसवाल,सचिन तेलंग, हेमलाल भरिया, नपा पार्षद अरुणिश तिवारी, अक्षय सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह, महामंत्री विशाल शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी, उत्तम दुबे, मनोज महतो ,सुशील तिवारी ,शाजी थॉमस नितेश शर्मा,आनंद अग्रवाल, राकेश मित्तल,क्रांति पटेल के अलावा दीपका के व्यापारी उपस्थित थे।
इसके बाद बैठक उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि और व्यापारियों ने घर घर हर घर तिरंगा अभियान के तहत नपा कार्यालय में लगे सूचना पटल पर साइन कर अभियान सफल बनाने संकल्प लिया
त्योहारी सीजन में प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में बाजार लगाने का निर्णय लिया गया है जिसमे मुख्य मार्ग में आवश्यक जाम की स्थिति निर्मित ना हो बैठक में प्रशासन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और व्यापारियों के बीच निर्णय लिया गया है