गेवरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व
रिमझिम फुहारों के बीच स्कूलों के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम दी प्रतुति
सुशील तिवारी
गेवरा स्टेडियम में 15 अगस्त के अवसर पर राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस के मोहंती थे, जिन्होंने झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तिरंगे की शान में हुए इस समारोह के दौरान राष्ट्रगान की ध्वनि ने माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। सीआईएसफ , विभागीय जवानों के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा मार्च फास्फेट किया गया
झंडारोहण के पश्चात कोयला कामगारों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उत्कृष्ट सेवा गौरव सम्मान से नवाजा गया, जिससे कामगारों में गर्व और उत्साह की भावना जागृत हुई।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया और समारोह में जीवंतता का संचार किया। देशभक्ति के गीतों, नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों ने राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
बरसात में रिमझिम फुहारों के बीच बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति लगातार चलती रही