
महासमुंद। जिले के सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। उड़ीसा से रायपुर की ओर जा रही ट्रक से भरी 500 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा है। जिसकी कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते वक्त सिंघोड़ा पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 पर ग्राम रेहटी खोल के पास दोनों तस्करों को पकड़ा। तस्कर ट्रक में भूसे के नीचे गांजा भरकर तस्करी कर रहे थे। पकड़े गये दोनो तस्करों के नाम सुधीर कुमार यादव और रामकुमार शाहशंकर है जो दिल्ली और यूपी के रहने वाले है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इन्हें रायपुर से गांजा तस्करी के लिए हायर किया गया था।