
कबीरधाम। कबीरधाम जिला के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टाटीकसा में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर शाला समिति व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः 07 बजे से प्रभात फेरी निकालकर गांव भ्रमण करते हुए भारत माता की जय घोस कर शाला परिसर पहुंचे जहां, सर्वप्रथम पंचायत भवन परिसर में सरपंच लक्ष्मी द्विवेदी द्वारा व स्कूल परिसर में संगीता साहू उपसरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया कर राष्ट्रगान किया गया।
इस अवसर पर शाला समिति द्वारा उपस्थित अथितियों का सरपंच लक्ष्मी द्विवेदी, मालती तिवारी, रूप सिंह, शेर सिंह, महेंद्र साहू, खिलावन साहू, बबला सेन, अजय निर्मलकर, मनी धुर्वे, सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया व अध्यापक द्वारा शिक्षा गीत गाकर उपस्थितजनों का मन मुग्द किया गया।