स्वतंत्रता दिवस की 78वी वर्षगांठ पर धर्मसेना ने दीपका में किया रक्तदान शिविर
गेवरा दीपका
गजेंद्र सिंह राजपूत
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्नेह मिलन प्रगति नगर दीपका में सिकलिंग थैलेसीमिया ,डायलिसिस ,कैंसर, एक्सीडेंट, एवम आपातकाल मरीजों हेतु संस्था ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दीपका के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे 55 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट के द्वारा सम्मान किया गया
यह आयोजन धर्म सेना के तत्वाधान में लगाया गया जिसमें सहयोगी टीम चरक धर्म संवाहक, एसईसीएल दीपका एरिया का विशेष योगदान रहा
शिविर में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल एसईसीएल क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना एवम वरिष्ठ पार्षद अरुणिश तिवारी ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इसे प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए धर्म सेना के इस कार्यक्रम को सराहा, उसके बाद आयोजन समिति को स्मृति चिन्ह प्रदान कर शुभकानाए दिए, इस अवसर पर महाप्रबंधक के सुपुत्र अमन सक्सेना ने भी रक्तदान किया
इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाते हुए धर्म सेना के जिला अध्यक्ष साकेत वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह , जिला मंत्री सत्यप्रकाश मिश्रा , धर्मसेना सदस्य गजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की यह शिविर बिलासा ब्लड बैंक के माध्यम से आयोजित किया गया है जो कि यह बल्ड उन सभी जरूरतमंदों को प्रदान की जाएगी जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित है एवम जिनको इनकी जरूरत है
इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, द्वारिक शर्मा, राजेंद्र राजपूत, तरुणराहा ,मनोज सिंह,राजकुमार राठौर, रमेश गुरूद्वान, अनूप यादव ,गया प्रसाद चंद्रा,निलेश साहू, सानिध्य सोलंकी, बुधवारा देवांगन, छोटू सिंह,निशु तिवारी, मन्नू राठौर,टिकेंद्र सिंह, गोल्डी सिंह, श्रवण तिवारी, दुर्गेश यादव, गोलू साहू, राजू हरीश नायर ,रोहित राठौर, सुरेश जैना, दिनेश भगत,प्रदीप राठौर,प्रशांत साहू,सरोज चौहान,निखिल राठौर,एवम बिलासा ब्लड बैंक के सदस्य उपस्थित थे