अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा ने निकाली आक्रोश रैली
ममता सरकार का किया पुतला दहन
गेवरा दीपका
गजेंद्र सिंह राजपूत
पश्चिम बंगाल के कोलकाता आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा ने विशाल मशाल आक्रोश रैली निकालकर ममता सरकार के द्वारा अपराधियो को संरक्षक देने की विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला दहन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक आयुष शर्मा ने बताया की
पश्चिम बंगाल गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। ममता सरकार के विरोध में मशाल यात्रा, पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया